Page Loader
प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है प्रीति का असली नाम, अभिनेत्री ने जारी किया स्पष्टीकरण 
प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है प्रीति का असली नाम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realpz)

प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है प्रीति का असली नाम, अभिनेत्री ने जारी किया स्पष्टीकरण 

Dec 14, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

प्रीति जिंटा पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अभिनेत्री अपने एक वीडियो के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से ये अफवाह फैली हुई है कि अभिनेत्री का नाम पहले प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया। अब प्रीति ने इस अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो साझा कर स्पष्टीकरण जारी किया है।

वीडियो

बॉबी देओल ने दिया ये नाम 

प्रीति ने लिखा, 'आज जब मैंने एक आर्टिकल में पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है, तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यह अफवाह है।' उन्होंने लिखा, 'सच तो यह है कि हमारी फिल्म 'सोल्जर' के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फिल्म हिट हो गई, हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा।'

प्रीति

प्रीति ने आगे क्या कहा?

प्रीति ने आगे लिखा, 'तब से आज तक मैं लोगों को बोल-बोल के थक चुकी हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला। आशा करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देंगे।' प्रीति ने साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई। इसमें शाहरुख खान भी थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो