Page Loader
प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में की दलाई लामा से मुलाकात, देखिए तस्वीरें 
प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में की दलाई लामा से मुलाकात (तस्वीर: इंस्टा/@realpz)

प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में की दलाई लामा से मुलाकात, देखिए तस्वीरें 

May 23, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिलहाल भारत में हैं। वह हाल ही में अपने पति जीन गुडइनफ और बच्चों (जय और जिया) के साथ लौटी हैं। सिल्वर स्क्रीन से दूर प्रीति अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो साझा कर उन्हें अपडेट भी करती हैं। इस बीच मंगलवार को प्रीति ने धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की, जिससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

प्रीति

प्रीति ने साझा की तस्वीरें 

तस्वीरों में प्रीति अपने पति गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'धर्मशाला में IPL को समाप्त करने की मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन परम पावन दलाई लामा से धर्मशाला में मिलना वह सब कुछ था जिसकी मुझे आशा थी। आभारी हैं कि हमें उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने हमारे साथ हंसी और ज्ञान की बातें साझा की।' प्रीति और गुडइनफ ने शिमला के हटेश्वरी माता मंदिर में भी दर्शन किए।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें