प्रतीक गांधी ने बताया, ऐसी होगी हंसल मेहता की महात्मा गांधी पर बन रही वेब सीरीज
हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992' ने प्रतीक गांधी की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। इस सीरीज के बाद दोनों महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज में भी साथ काम कर रहे हैं। सिर्फ पेशेवर ही नहीं, निजी जिंदगी में भी प्रतीक, मेहता के बेहद करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने और मेहता के संबंधों पर बात की। उन्होंने महात्मा गांधी पर वेब सीरीज के बारे में भी जानकारी दी।
'स्कैम 1992' ने मेरी जिंदगी बदल दी- प्रतीक
ई टाइम्स से बातचीत में प्रतीक ने कहा, "स्कैम 1992 ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसने मुझे जिंदगी का नया दौर दिखाया। एक अभिनेता के तौर पर इसने मुझे करियर का भी नया दौर दिखाया। मैं अपनी जिंदगी में सपनों के दौर में हूं।" मेहता के बारे में प्रतीक ने कहा, "हंसल सर मेरे दोस्त हैं, गुरु हैं, गाइड हैं। चाहे कामकाज से जुड़ी चीजें हों या निजी जिंदगी से, मैं हर बात के लिए उनके पास जा सकता हूं।"
ऐसी होगी गांधी पर बन रही वेब सीरीज
गांधी पर बन रही वेब सीरीज के बारे में प्रतीक ने कहा, "यह वेब सीरीज मोहनदास करमचंद गांधी के बचपन के दिनों से लेकर उनके आखिरी दिनों तक को दिखाएगी। इसका पहला सीजन उनके बचपन और युवावस्था पर आधारित होगा। लोगों को उनके बारे में कई कहानियां जानने को मिलेंगी। ये कहानियां किसी ने पढ़ी भी नहीं होंगी, खासकर युवाओं ने। इसलिए मैं इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं।"
राम चंद्र गुहा की किताबों पर बन रही सीरीज
यह वेब सीरीज रामचंद्र गुहा की किताबों पर आधारित होगी। गुहा की प्रतिष्ठित पुस्तकों 'गांधी बिफोर इंडिया' और 'गांधी- द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड' से इसकी कहानी का रूपांतरण किया जाएगा।निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने गुहा से इसके राइट्स खरीदे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग भारत समेत दुनिया के कई देशों में की जाएगी। फिलहाल इस सीरीज के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ना ही इसमें शामिल अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी आई है।
इन फिल्मों के लिए भी चर्चा में प्रतीक
वह समाज सुधारक, लेखक और क्रांतिकारी ज्योतिराव फुले की बायोपिक में भी नजर आएंगे। प्रतीक इस फिल्म में महात्मा फुले का किरदार निभाएंगे। प्रतीक फिल्म 'वो लड़की है कहां' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। वह 'डेढ़ बीघा जमीन' में भी नजर आने वाले हैं। वह कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित 'मडगांव एक्सप्रेस' का भी हिस्सा हैं। राहुल ढोलकिया की फिल्म 'अग्नि' में वह सैयामी खेर और दिव्येन्दु शर्मा के साथ नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरित कई फिल्में बन चुकी हैं। इनमें 'गांधी', 'हे राम', 'सरदार', 'द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी' और 'गांधी, माई फादर' का नाम शामिल है। संजय दत्त की 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी गांधीगिरी से प्रेरित फिल्म है।