LOADING...
प्रतीक गांधी की 'डेढ़ बीघा जमीन' का पहला गाना 'मुसाफिर' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर 
'डेढ़ बीघा जमीन' का पहला गाना 'मुसाफिर' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pratikgandhiofficial)

प्रतीक गांधी की 'डेढ़ बीघा जमीन' का पहला गाना 'मुसाफिर' जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर 

Jun 03, 2024
12:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेता प्रतीक गांधी को इन दिनों फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' में देखा जा रहा है, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म 31 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब निर्माताओं ने 'डेढ़ बीघा जमीन' का पहला गाना 'मुसाफिर' गाना जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल अर्को ने लिखे हैं।

डेढ़ बीघा जमीन

खुशाली कुमार संग बनी है प्रतीक की जोड़ी  

'डेढ़ बीघा जमीन' में प्रतीक की जोड़ी भूषण कुमार की बहन और अभिनेत्री खुशाली कुमार के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। गौरतलब है कि प्रतीक को आखिरी बार विद्या बालन के साथ फिल्म 'दो और दो प्यार' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट