
प्रतीक गांधी की 'डेढ़ बीघा जमीन' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
प्रतीक गांधी को आखिरी बार फिल्म 'दो और दो प्यार' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब दर्शक प्रतीक की आगामी फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने आ गई है।
इस फिल्म का प्रीमियर 31 मई से जियो सिनेमा पर होगा।
डेढ़ बीघा जमीन
खुशाली कुमार भी हैं फिल्म का हिस्सा
'डेढ़ बीघा जमीन' का ट्रेलर भी सामने आ गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुे लिखा, 'कभी-कभी गलती को हराने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसके खिलाफ खड़ा होना होता है। चलिए एक आवाज गलत के खिलाफ उठाते हैं।'
खुशाली कुमार भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
“Sometimes standing against the wrong is more important than defeating it”. Chaliye #EkAwaazGalatKeKhilaaf uthate hai ✨#DedhBighaZameen, streaming 31 May onwards, only on JioCinema Premium.
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2024
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. Ad-free. Any… pic.twitter.com/kg6ziR4OIT