
प्रतीक बब्बर की नई फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
प्रतीक बब्बर को आखिरी बार फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में देखा गया था, जो 2 दिसंबर, 2022 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
अब प्रतीक की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'ख्वाबों का झमेला' है। इस फिल्म में प्रतीक की जोड़ी अभिनेत्री सयानी गुप्ता के साथ बनी है।
इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें दोनों सितारों की झलक दिख रही है। 'ख्वाबों का झमेला' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
नई फिल्म
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
प्रतीक की फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का प्रीमियर 8 नवंबर, 2024 से होगा।
कुब्रा सेठ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। जियो स्टूडियो ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जिंदगी तो दो दिन का मेला है, लेकिन मत भूलना 'ख्वाबों का झमेला' है।'
बता दें कि प्रतीक के पास सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Zindagi toh do din ka mela hai but don't forget usme #KhwaabonKaJhamela hain! 👀😌
— Jio Studios (@jiostudios) October 24, 2024
Khwaabon Ka Jhamela, streaming 8 November onwards, only on JioCinema Premium.@prateikbabbar @sayanigupta @KubbraSait @dan1shaslam #JyotiDeshpande #PammiBaweja #HarmanBaweja @VickyBahri… pic.twitter.com/oQ86RuPqVq