Page Loader
प्रतीक बब्बर ने टैटू के बाद अब मां स्मिता पाटिल का नाम अपने नाम में जोड़ा
प्रतीक बब्बर ने अपने नाम में जोड़ा मां का नाम (तस्वीर: इंस्टा/@ _prat)

प्रतीक बब्बर ने टैटू के बाद अब मां स्मिता पाटिल का नाम अपने नाम में जोड़ा

लेखन मेघा
Jun 06, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब अभिनेता ने अपने नाम को बदलने की घोषणा की है। प्रतीक ने अपने नाम में अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के नाम को जोड़ लिया है। अब अभिनेता को प्रतीक पाटिल बब्बर के रूप में जाना जाएगा। प्रतीक से पहले भी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करते हैं।

विस्तार

सोशल मीडिया पर भी बदला नाम

प्रतीक दिग्गज अभिनेत्री स्मिता और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं। उन्होंने अपने नाम को सोशल मीडिया पर भी बदल दिया है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, "मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार, मेरे दिवंगत नाना-नानी और मेरी दिवंगत मां के आशीर्वाद से मैंने अपने मध्य नाम के रूप में अपनी मां का अंतिम नाम जोड़ने का फैसला किया है। इससे मेरे फिल्मों में आने वाले नए नाम को जन्म मिला है, जो प्रतीक पाटिल बब्बर है।"

विस्तार

इसलिए प्रतीक ने लिया फैसला

प्रतीक ने बताया कि उनका नाम में बदलाव करना भावुक और थोड़ा अंधविश्वासी है। उन्होंने कहा, "जब मेरा नाम फिल्म क्रेडिट में दिखाई देता है तो मैं चाहता हूं कि यह मुझे और दर्शकों को उनकी (स्मिता) असाधारण और उल्लेखनीय विरासत की याद दिलाए।" उन्होंने कहा, "मेरी मां हर उस प्रयास का हिस्सा होंगी, जिसका मैं हिस्सा बनूंगा। ऐसा नहीं है कि वह पहले हिस्सा नहीं थीं, लेकिन मेरे नाम में उनका नाम होना इसे मजबूती देता है।"

विस्तार

सीने पर बनवाया था मां के नाम का टैटू

प्रतीक ने कहा, "इस साल 37 साल हो जाएंगे जब वह हमें छोड़कर गईं, लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और आगे भी मैं यह सुनिश्चित करूंगा। स्मिता पाटिल मेरे नाम से जिंदा रहेंगी।" इससे पहले प्रतीक अपने सीने पर मां के नाम का टैटू भी बनवा चुके हैं। ज्ञात हो कि प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद स्मिता की तबीयत बिगड़ गई थी और 31 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें प्रतीक का टैटू

विस्तार

कोंकणा और अदिति भी लगाती हैं अपनी मां का सरनेम

कोंकणा सेन शर्मा अपने मां और पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं। अभिनेत्री की मां का नाम अपर्णा सेन है और उनके पिता का नाम मुकुल शर्मा है। ऐसे में अभिनेत्री अपना पूरा नाम कोंकणा सेन शर्मा लिखती हैं। इसके अलावा अदिति राव हैदरी भी इस सूची में शुमार हैं। अभिनेत्री के पिता का एहसान हैदरी तो मां का नाम विद्या राव है और इसी तरह वह अपना पूरा नाम अदिति राव हैदरी लिखती आ रही हैं।

विस्तार

ये सितारे भी करते हैं मां के नाम का इस्तेमाल

मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपनी मां के नाम को ही अपने नाम के साथ लगाते हैं। उन्होंने अपनी मां के पूरे नाम लीला भंसाली को ही अपने नाम में जोड़ लिया है। मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है, लेकिन वह अपनी मां संतोष शेरावत का नाम लेकर फिल्मों में आईं और लांबा से शेरावत बन गईं। इनके अलावा इमरान खान, सायरा बानो, रिया सेन और राइमा सेन भी अपनी मां का नाम लगाते हैं।