सुपरहिट कॉमेडी 'हंगामा' के सीक्वल में मीजान जाफरी के अपोजिट दिखेगी यह अभिनेत्री
क्या है खबर?
हाल ही में 'हंगामा' के सीक्वल की खबरें आईं थीं। इसके जरिए लगभग छह साल बाद फिर से प्रियदर्शन बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
प्रियदर्शन ने एक बातचीत में खुद इस बात की जानतारी दी थी कि वह 'हंगामा' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
अब इसकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरें सामने आई है।
कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए हीरोइन फाइनल कर ली गई है।
जानकारी
'हंगामा' के सीक्वल में दिखेंगी प्रणिता
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियदर्शन ने 'हंगामा' के सीक्वल के लिए प्रणिता सुभाष को फाइनल कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म में प्रणिता, मीजान जाफरी के अपोजिट नज़र आने वाली हैं।
बयान
प्रणिता और मीजान के साथ काम करने के लिए उत्साहित- प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने एक बातचीत में प्रणिता को कास्ट करने को लेकर कहा, "जैसे ही प्रणिता ऑडीशन के लिए आई मुझे मालूम चल गया था कि यह वही है जिसकी हमें तलाश है।"
फिल्ममेकर ने आगे कहा, "मैंने 'हंगामा 2' में मीजान के अपोजिट प्रणिता को कास्ट किया है। मैं अपनी कास्टिंग से बहुत खुश हूं। यह एक फ्रेश पेयर है और इनके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें प्रणिता सुभाष का इंस्टाग्राम पोस्ट
बॉलीवुड
'मलाल' से मीजान ने किया डेब्यू
वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए मीजान ने कहा कि मैं प्रियन सर का बहुत बड़ा फैन हूं और उनके साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं।
मालूम हो कि इसी साल मीजान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैै।
इस फिल्म में मीजान के अपोजिट शरमिन सेगल दिखाईं दीं थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि मीजान अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे हैं।
जानकारी
'भुज' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी प्रणिता
वहीं, प्रणिता की बात करें तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
प्रणिता अब तक 26 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं जिनमें तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्में शामिल हैं।
प्रणिता ने साल 2010 में तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' के कन्नड़ रीमेक से डेब्यू किया था।
2010 में ही प्रणिता, तेलुगू फिल्म 'एम पिल्लो एम पिलाडो' में भी नज़र आईं थीं।
खबरें हैं कि प्रणिता, 'भुुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
फिल्म
साल 2003 में आई थी 'हंगामा'
वहीं, 'हंगामा' की बात करें तो साल 2003 में आई कॉमेडी से भरपूर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
'हंगामा' में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, सोमा आनंद, मनोज जोशी, उपासना सिंह और राजपाल यादव अहम रोल्स में दिखाई दिए थे।
प्रियदर्शन पहले ही बता चुके हैं कि इसमें परेश रावल, राजपाल यादव और शक्ति कपूूर दिखेंगे। उन्होंने कहा था कि इसमें लीड पेयर अक्षय खन्ना और रिमी सेन को बदला जाएगा।