'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है भारत की यह टॉप मॉडल
इस महीने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं। इसी कड़ी में अगले हफ्ते 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' रिलीज़ होगी। इस फिल्म में कई दिग्गज सितारें नजर आने वाले हैं। 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' से ही भारतीय फैशन की बेहतरीन मॉडल प्रणति राय प्रकाश डेब्यू करने जा रही हैं। पटना से ताल्लुक रखने वाली प्रणाति एमटीवी के शो से काफी लाइमलाइट में आईं थीं। आइये जानते हैं इस अभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बातें।
कई ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं प्रणाति
प्रणाति कई ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। वह एमटीवी के रियलिटी शो इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल 2016 की विजेता रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मिस इंडिया 2015 की सेमी-फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं वह इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। प्रणाति कई टीवी कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं। वह लैक्मे फैशन वीक के इवेंट में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
फेमिना मिस इंडिया में फोटोशूट के दौरान प्रणाति
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं प्रणाति
प्रणाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रणाति अपने फोटोशूट्स और अपनी एक्टिविटी, इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह अपने वर्क ऑउट के वीडियोज भी शेयर करती हैं।
प्रणाति का वर्क ऑउट का वीडियो
आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं प्रणाति
जानकारी के लिए बता दें कि प्रणाति के पिता आर्मी ऑफिसर हैं। पिता के सेना में होने के नाते उनका बचपन कई जगहों पर बीता है। पढ़ाई की बात करें तो प्रणाति ने फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई एनआईएफटी, मुंबई से की है।
19 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि प्रणाति की डेब्यू फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को मनोज कुमार झा और प्रिंस सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लवली वर्ल्ड इन्टरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म में प्रणाति के साथ जिम्मी शेरगिल, माही गिल, नंदीश सिंह और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में हुई है। 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', 19 जुलाई को रिलीज़ होगी।
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित प्रणाति
फिल्म को लेकर प्रणाति उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मेरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है। मेरे को-स्टार भी काफी अच्छे हैं।" अब देखना यह होगा कि फिल्म में प्रणाति अपने अभिनय का कितना जलवा बिखेर पाती हैं।
इस खबर को शेयर करें