पुण्यतिथि विशेष: प्राण इन फिल्मों से बने बॉलीवुड के सबसे बड़े और खतरनाक खलनायक
क्या है खबर?
प्राण बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार थे, जिनकी अदायगी आज भी लोगों के जहन में है। वह खलनायकी में इस कदर डूब जाते थे कि लोगों के प्राण हलक में आ जाते थे।
शायद ही आप इस बात से वाकिफ हों कि प्राण बॉलीवुड के पहले ऐसे खलनायक थे, जिन्हें हीरो जितना सम्मान दिया जाता था।
12 जुलाई को प्राण की पुण्यतिथि के मौके पर आइए एक नजर उनके बेहतरीन किरदारों पर डालते हैं।
#1
मधुमति
इस फिल्म का निर्देशन बिमल रॉय ने किया था। इसमें दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
प्राण ने इसमें राजा उग्र नारायण का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया और यही उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिसके बाद उन्हें खलनायक की भूमिकाओं के प्रस्ताव मिलने शुरू हुए थे।
इस फिल्म की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में होती है। यह फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#2
जिस देश में गंगा बहती है
इस फिल्म में राज कपूर और पद्मिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्राण ने इसमें नाम के एक डाकू का किरदार निभाया था, जो अपने गिरोह के सरदार का खास होता है।
उन्होंने इस फिल्म में ऐसी अदाकारी की, जिसके बाद लोग उनसे नफरत करने लगे थे। इस फिल्म के लिए प्राण को बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स की तरफ से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था।
आप यूट्यूब पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#3
राम और श्याम
प्राण के शानदार किरदारों की बात हो और फिल्म 'राम और श्याम' का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
दिलीप कुमार ने इस फिल्म में डबल रोल किया था। प्राण उनके बहनोई बने थे। वह राम के साथ बेरहमी से पेश आते थे। इसमें प्राण ने गजेन्द्र नाम का किरदार निभाया और पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में जितनी तारीफ दिलीप की हुई, उतनी ही वाहवाही प्राण ने भी लूटी।
#4
पूरब और पश्चिम
हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति फिल्म 'पूरब और पश्चिम' में प्राण ने हरनाम नाम के एक खलनायक की भूमिका निभाई, जो अपने फायदे के लिए भारत (मनोज कुमार) के पिता और एक स्वतंत्रता सैनानी को धोखा दे देता है।
प्राण ने अपनी भूमिका को इस कदर पर्दे पर उतारा कि फिल्म को दर्शकों के बीच जमाने में काफी मदद मिली। उनका किरदार इसमें हीरो पर भी भारी पड़ा था।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#5
जंजीर
इस फिल्म की गिनती अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में होती है। इसमें प्राण ने शेर खान का किरदार निभाया, जिनकी पहले फिल्म में अमिताभ के साथ जबरदस्त टक्कर होती है और फिर दोनों की लड़ाई दोस्ती में बदल जाती है।
इस फिल्म में प्राण का किरदार हीरो से भी बड़ा था। इसके लिए प्राण ने ही निर्देशक प्रकाश मेहरा को अमिताभ का नाम सुझाया था, जिसने अमिताभ का करियर ही पलट कर रख दिया।
यह फिल्म ZEE5 पर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
प्राण को हिंदी सिनेमा में उनके सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए 2001 में पद्म भूषण और 2013 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों ने प्राण को 'विलेन ऑफ द मिलेनियम' के नाम से नवाजा।