जन्मदिन विशेष: 'गंगाजल' से 'अपहरण' तक, OTT पर मौजूद प्रकाश झा की 5 दमदार फिल्में
प्रकाश झा, ये नाम बॉलीवुड के लिए कोई नया नहीं है। प्रकाश को सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। आज यानी 27 फरवरी को उनका 71वां जन्मदिन है। प्रकाश यू तो पेंटर बनने की हसरत रखते थे, लेकिन मुंबई में चल रही एक फिल्म की शूटिंग देख उन्हें इतना आनंद आया कि उन्होंने पेंटिंग छोड़ निर्देशक बनने की ठान ली। एक नजर प्रकाश झा की उन 5 बेहतरीन फिल्मों पर, जो OTT पर मौजूद हैं।
गंगाजल'
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'गंगाजल' की, जो प्रकाश की बेहतरीन फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर है। 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्रकाश ने अपनी इस फिल्म में बिहार के आंख फोड़वा कांड को इतने बखूबी ढंग से दिखाया कि दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने उनकी भर-भर के तारीफ की। उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। आप यह फिल्म ZEE5 पर देख सकते हैं।
'राजनीति'
2010 में रिलीज हुई फिल्म 'राजनीति' के निर्देशक-निर्माता और डायलॉग लेखक प्रकाश ही थे। इसमें अजय देवगन से लेकर नाना पाटेकर, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, सारा थॉम्पसन और कैटरीना कैफ जैसे सितारों की टोली नजर आई थी। इस फिल्म में प्रकाश ने राजनीति से ताल्लुक रखने वाले एक परिवार के अंदर हुई राजनीतिक लड़ाई को दिखाया। कहानी से लेकर फिल्म के किरदार तक दर्शकों को पसंद आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'आरक्षण'
आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलनों के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आरक्षण के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को देखा है? अगर नहीं देखा तो अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं। इसमें आरक्षण के प्रति लोगों का नजरिया दिखाने की कोशिश की गई है। 2011 में आई इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रकाश थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण और प्रतीक बब्बर नजर आए थे।
'दामुल'
1985 में आई 'दामुल' गया के रहने वाले शैवाल की कालसूत्र कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अनु कूपर, दीप्ति नवल और श्रीला मजूमदार का शानदार अभिनय देखने को मिला था। ग्रामीणों के शोषण की कहानी कहती यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक जमींदार गांववालों को मूर्ख बनाकर उनकी समस्याओं का फायदा उठाता है और उन्हें अपना गुलाम बनाने पर मजबूर करता है।
'अपहरण'
जब भी प्रकाश झा की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो 'अपहरण' का जिक्र जरूर होता है। इस फिल्म के निर्देशन और प्रोडक्शन का काम प्रकाश ने सभांला था। इसमें अजय देवगन, बिपाशा बसु और नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में नाना जहां एक बाहुबली विधायक के किरदार में थे, वहीं अजय ने एक बेरोजगार युवक का किरदार निभाया था। बिहार में होने वाले अपहरण की कहानी दिखाती यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।