लालू प्रसाद यादव के जीवन पर बन रही फिल्म, प्रकाश झा ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जीवन अब जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगा। उन पर बायेपिक बनने जा रही है। इसके जरिए उनकी पेशेवर ओर निजी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने और रोचक पहलू सामने आएंगे। जाने-माने निर्माता-निर्देशक और अभिनेता प्रकाश झा इस बायोपिक का निर्माण करने वाले हैं। यादव परिवार से उनकी बायोपिक बनाने के लिए राइट्स ले लिए गए हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
पिछले 5-6 महीने से चल रहा फिल्म पर काम
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह जानकारी राष्ट्रीय जनता पार्टी ने दी। इसके मुताबिक, पिछले 5-6 महीनों से फिल्म पर काम जारी है। फिल्म के राइट्स यादव परिवार से लिए गए हैं, जिसे प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जाना है। खबर है कि लालू के बेटे तेजस्वी यादव फिल्म पर पैसा लगा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रकम दे भी दी है। जब झा से इस पर पूछा गया तो उन्होंने बात हंसी में टाल दी।
फिल्म में दिखेंगे हिंदी सिनेमा के कलाकार
हांलाकि, अभी तक फिल्म के कलाकारों के नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्र ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से ही होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी, वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि जो बायोपिक बनेगी, उसका नाम 'लालटेन' रखा जाएगा। दरअसल, यह उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है। इस बायोपिक में लालू के जीवन से जुड़ीं कई अनसुनी बातें सामने आएंगी।
लालू का राेचक और प्रेरणादायी सफर आएगा सामने
एक साधारण परिवार में जन्म लेकर संघर्ष करते हुए सड़क से ऊपर उठकर कैसे लालू राजनीति के शिखर तक पहुंचे, ये सब उनकी बायोपिक में दिखाया जाएगा। बिहार के राजनीतिक पटल पर लालू एक अमिट सितारे की तरह हैं। चाहे सियासी बातें हो या बेबाक ठेठ अंदाज, वह एक ऐसे नेता रहे हैं, जिनकी लोकप्रियता देश-विदेश तक रही। उनका राजनीतिक सफर काफी रोचक रहा है। लिहाजा उनके चाहनेवालों के लिए तो बेशक उनकी बायोपिक किसी तोहफे से कम नहीं है।
नेताओं की असल जिंदगी पर पहले भी बनीं फिल्में
राजनेताओं के असल जीवन से प्रेरित अब तक कई फिल्में दर्शकों के बीच आ चुकी हैं। 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया था। प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' काफी हद तक अन्ना हजारे के जीवन से प्रेरित थी। 2019 में आई 'द एक्सिेडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। 'पीएम नरेंद्र मोदी' में प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया था।