डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे- प्रकाश जावड़ेकर
पिछले कुछ वक्त में दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में इस पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर अक्सर दर्शक आपत्ति जताते हुए भी नजर आने लगे हैं। इसके अलावा कई बार वेब सीरीज लगातार विवादों में भी फंसती जा रही हैं। फिलहाल डिजिटल कॉन्टेंट के लिए कोई नियम नहीं हैं। अब इन्हीं शिकायतों को देखते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जल्द ही इस पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
जल्द ही होगी सुचारू व्यवस्था की घोषणा
प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा, "OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है। OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अखबार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था।" उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी।" जावड़ेकर ने यह भी कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के संचालन के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
ANI ने दी जावड़ेकर के बयान की जानकारी
'तांडव' पर चल रहा है बड़ा हंगामा
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अमेजन प्राइम वीडियो पर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। फिल्म के निर्माताओं, लेखक और कलाकारों के खिलाफ देश के अलग-अलग कोनों में FIR दर्ज हो रही हैं। मेकर्स पर सीरीज के जरिए हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। इसी के साथ अब लगातार इस सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने भी 'तांडव' को बैन करने की मांग
हाल ही में 'तांडव' विवाद के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर इस सीरीज को बैन करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसर लगाने की जरूरत है। चौहान ने कहा, "हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।" उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलत परोसी जा रही है जो देश के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है।
इन वेब सीरीज पर भी हो चुका है विवाद
बता दें 'तांडव' के अलावा पंकज त्रिपाठी और अली फजल के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर भी दर्शकों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा पिछले दिनों रिलीज हुई मीरा नायर की वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' में मंदिर में किसिंग सीन फिल्माएं जाने को लेकर विवाद छिड़ चुका है। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की डेब्यू वेब सीरीज 'आश्रम' में हिन्दू संतों के चरित्र को गलत दिखाने पर भी शिकायत दर्ज हो चुकी हैं।