'तांडव' के मेकर्स को झटका, सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार
पिछले ही दिनों अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। अब सुप्रीम कोर्ट ने 'तांडव' के कलाकारों, निर्माताओं और लेखक को एक और झटका दे दिया है। दरअसल, अदालत ने आज इनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से साफ इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट क कहना है कि मेकर्स तमाम FIR को रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाएं।
हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का है आरोप
'तांडव' के उस सीन पर हंगामा है जिसमें मोहम्मद जीशान आयूब कॉलेज के एक नाटक में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। नौ एपिसोड वाली इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप है। अब लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए फिल्म की टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देशभर के छह अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज करवाई गई है।
इन वकीलों ने दी दलीलें
शीर्ष अदालत में वरिष्ठ अधिवक्त फली नरीमन और मुकुल रोहतगी अमेजन प्राइम इंडिया की क्रिएटिव हेड अपर्णा पुरोहित के लिए पेश हुए। जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा जफर के लिए तर्क दिए। वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ अग्रवाल निर्माता हिमांशु मेहरा, लेखकर गौरव सौलंकी और जीशान के लिए लड़े। अदालत ने कहा कि मामले को क्लबिंग करने की मांग पर विचार करेंगे। FIR को रद्द करने से भी इंकार कर दिया गया है और सीरीज की टीम के खिलाफ नोटिस जारी है।
अर्नब गोस्वामी मामले का दिया गया उदाहरण
सुनवाई के दौरान नरीमन, रोहतगी और लूथरा ने अप्रैल, 2020 में हुए पत्रकार अर्नब गोस्वामी के केस पर ध्यान आकर्षित किया। जब अपने चैनल पर गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। इसके बाद उनके खिलाफ राज्य में दर्जनों FIR दर्ज हुई थीं। तब गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का ही दरवाजा खटखटाया था। उस समय जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की पीठ ने उन्हें तीन सप्ताह तक गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी।
वकीलों ने पेश की ये दलीलें
नरीमन ने कहा कि लोग किसी भी बात पर नाराज हो जाते हैं। याचिकाकर्ता मुंबई में रहते हैं और अब उन्हें विभिन्न राज्यों में जाने के लिए मजबूर किया जाएगा। वहीं, रोहतगी ने कहा, "अगर लोग हर चीज पर इतने संवेदनशील रहेंगे तो कला, सिनेमा, टीवी खत्म हो जाएगा।" रोहतगी ने कहा, "वह निर्दोष हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया। हर दिन एक नई FIR दर्ज होती है। आदमी कहां जाएगा? क्यों वह राज्य में जाकर बहस कर सकते हैं?"
सीरीज में नजर आए ये कलाकार
गौरतलब है कि इस सीरीज में बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान आयुब जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए। विवाद बढ़ता देख 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास जफर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनका इरादा कभी लोगों को आहत करने का नहीं। इसके अलावा मामले से संबंधित दो विवादित सीन भी हटा दिए गए हैं।