प्राची देसाई ने साझा किया कास्टिंग काउच का अनुभव, समझौते का बनाया गया था दवाब
अभिनेत्री प्राची देसाई ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। प्राची ने साल 2006 में सीरियल 'कसम से' से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2008 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब प्राची ने एक इंटरव्यू में खुद के कास्टिंग काउच को लेकर अहम खुलासा किया है। आइए जानते हैं, इस मामले पर अभिनेत्री ने क्या कहा।
इनकार के बावजूद निर्देशक ने मुझसे किया संपर्क- प्राची
प्राची ने बताया, "मुझे एक बड़ी फिल्म का ऑफर आया था लेकिन इसके लिए मुझे समझौता करने के लिए कहा गया था। जब मैंने इनकार कर दिया तो निर्देशक ने मुझसे फिर संपर्क किया। मैंने साफ कह दिया था कि मुझे आपकी फिल्म नहीं करनी है।" प्राची ने हाल में बताया था कि बॉलीवुड में भ्रष्टाचार और नेपोटिजम है। उन्होंने कहा था कि वह इससे खुश हैं कि OTT प्लेटफॉर्म के आने से विकल्प बढ़ गए हैं।
दवाब के बावजूद हार नहीं मानेंगी प्राची
हाल में प्राची ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया था कि वह कम प्रोजेक्ट को साइन करती हैं। उन्होंने कहा था कि वह एक ही प्रकार का रोल नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने स्वीकार किया था कि आजकल स्क्रीन पर दिखने का दवाब होता है, इसके बावजूद वह हार नहीं मानेंगी। उन्होंने आगे बताया था, "मुझे बड़े निर्देशक और अच्छी कहानी के साथ कई बड़े रोल ऑफर हुए थे, लेकिन मुझे नहीं लगा कि इससे मुझे कुछ लाभ मिलने वाला है।"
ऐसा रहा है प्राची का करियर
प्राची के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'साइलेंस: कैन यू हियर इट' में देखा गया है। इस फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं। प्राची के साथ फिल्म में दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी भी नजर आए हैं। इसके अलावा प्राची ने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन', 'अजहर', 'लाइफ पार्टनर' और 'पुलिसगिरी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
हाल में अकिंता ने कास्टिंग काउच का अनुभव किया था शेयर
अंकिता लोखंडे टीवी जगत और फिल्मी दुनिया की जानी पहचानी चेहरा बन चुकी हैं। अंकिता ने हाल में खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया था कि जब वह केवल 19 या 20 साल की थीं, तब उन्हें पहली बार कास्टिंग काउच से मुखातिब होना पड़ा था। अंकिता ने कहा था कि उनपर प्रोड्यूसर के साथ सोने का दवाब बनाया गया था।