
कंफर्म! प्रभुदेवा की फिल्म में अगले साल ईद पर दिखेंगे सलमान खान
क्या है खबर?
सलमान खान लगभग एक दशक से ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज़ करते आ रहे हैं। दर्शकों को ईद के मौके पर सलमान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी रहता है।
जहां इस साल ईद पर 'भारत' ने दस्तक दी थी, वहीं अगले साल सलमान और आलिया भट्ट की जोड़ी 'इंशाअल्लाह' देखने को मिलने वाली थी। लेकिन सलमान ने फिल्म छोड़ दी।
हालांकि, सलमान ने वादा किया था कि उनकी फिल्म ईद 2020 पर रिलीज़ जरूर होगी।
खुलासा
प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज़ करेंगे सलमान
इसके बाद से तरह-तरह की रिपोर्ट्स आने लगी थीं।
किसी ने कहा कि 'किक 2' अगले साल रिलीज़ होगी, तो किसी ने संभावना जताई कि हो सकता है 'वांटेड' का दूसरा भाग सलमान अगले साल लाएं। लेकिन अब ये सारी रिपोर्ट्स महज अफवाह साबित हुईं हैं।
अब सलमान ने खुद खुलासा किया है कि प्रभुदेवा के साथ वह एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जोकि अगले साल ईद पर रिलीज़ की होगी।
जानकारी
क्या फिल्म का टाइटल होगा 'राधे'?
इसके बाद संभावनाएं जताईं जा रहीं थीं कि शायद सलमान कि अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म का टाइटल 'राधे' होगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने खुद साफ कर दिया है कि फिल्म का टाइटल 'राधे' नहीं होगा।
इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रभुदेवा के साथ सलमान खान
बयान
प्रभुदेवा के साथ दोबारा कर रहा काम- सलमान
सलमान ने कहा, "हम (प्रभुदेवा और मैं) दोबारा से साथ में फिल्म कर रहे हैं। लेकिन इसका नाम 'राधे' नहीं हैं। यह ईद पर आएगी।" बता दें कि सलमान की इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
फॉर्म्यूला
'वांटेड' से शुरू हुआ था ईद पर फिल्म रिलीज़ करने का सिलसिला
मालूूम हो कि सलमान ने ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ करने का सिलसिला साल 2009 में 'वांटेड' के जरिए शुुरू किया था।
इस फिल्म को भी प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था।
इसके बाद से सलमान लगातार, ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ कर रहे हैं।
ईद पर रिलीज़ फिल्में 100 करोड़ के साथ-साथ 200 और 300 करोड़ में भी एंट्री मार चुकी हैं।
इनमें सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंंगी भाईजान' जैसी फिल्में शामिल हैं।
आने वाली फिल्म
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'दबंग 3'
बता दें कि सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' है। इसे भी प्रभुदेवा डायरेेक्ट कर रहे हैं। अरबाज खान इसके प्रोड्यूसर हैं।
इसमें सोनाक्षी सिन्हा और सांई मांजरेकर भी दिखेंगी।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा। फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी इसमें दिखेगी।
फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।