Page Loader
प्रभास की 'सालार' की शूटिंग पूरी, अभिनेता ने टीम को दिया यह खास उपहार
प्रभास की 'सालार' की शूटिंग पूरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास की 'सालार' की शूटिंग पूरी, अभिनेता ने टीम को दिया यह खास उपहार

Jun 15, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

प्रभास आजकल 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें कृति सैनन भी हैं। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा प्रभास की 'सालार' भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है। अब खबर है कि 'सालार' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अभिनेता ने अपने 'सालार' के क्रू के हर सदस्य को उपहार के तौर पर 10,000 रुपये दिए हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

प्रभास

'सालार' में नजर आएंगे ये कलाकार 

'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसे हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी हैं। चर्चा है कि 'सालार' में 'KGF' अभिनेता यश नजर आ सकते हैं। इसमें वह कैमियो निभाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सालार' का टीजर 'आदिपुरुष' की रिलीज के दिन जारी किया जाएगा।