Page Loader
'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में टाइगर श्रॉफ की जगह ले सकते हैं प्रभास

'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में टाइगर श्रॉफ की जगह ले सकते हैं प्रभास

Apr 01, 2021
11:14 am

क्या है खबर?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ इस साल कई अहम फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक को लेकर चर्चा में बने हुए थे। काफी समय से इस फिल्म के बारे में कोई अपडेट नहीं आई थी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म से टाइगर बाहर हो सकते हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में टाइगर को दिग्गज अभिनेता प्रभास रिप्लेस कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

रिपोर्ट

'रैम्बो' की शूटिंग के लिए टाइगर के पास नहीं है समय

टाइगर ने फिल्म का पोस्टर शूट किया था, लेकिन इसके बाद फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहले खबर आई थी कि टाइगर सिद्धार्थ की 'वॉर 2' के बाद 'रैम्बो' की शूटिंग शुरू करेंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रैम्बो' की शूटिंग के लिए टाइगर के पास समय उपलब्ध नहीं है। टागर को प्रभास रिप्लेस कर सकते हैं।

जानकारी

अगले साल के अंत तक टाइगर के पास नहीं है कोई डेट्स- सूत्र

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "वास्तव में 'रैम्बो' के लिए टाइगर के पास डेट्स की कमी है। वह फिल्म के लिए अपना समय नहीं दे पा रहे हैं। वह पहले ही 'गणपत', 'हीरोपंती 2,' और 'बागी 4' को डेट्स दे चुके हैं। ऐसे में अगले साल के अंत तक उनके पास कोई डेट्स नहीं है।" सूत्र ने बताया कि टाइगर की अनुपलब्धता के कारण मेकर्स ने फिल्म के लिए किसी दूसरे अभिनेता को अप्रोच किया है।

सूचना

प्रभास को फिल्म का कॉन्सेप्ट और आइडिया आया पसंद

सूत्र ने बताया है कि 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में टाइगर को रिप्लेस करने के लिए सिद्धार्थ ने प्रभास को अप्रोच किया है। प्रभास के साथ इस फिल्म में भूमिका को लेकर बातचीत जारी है। खबरों की मानें तो प्रभास को फिल्म का कॉन्सेप्ट और आइडिया काफी पसंद आया है। मेकर्स को लगता है कि प्रभास के फिल्म में शामिल होने से फिल्म को एक पैन इंडिया अपील मिलेगी। हालांकि, अभी प्रभास ने इस फिल्म को साइन नहीं किया है।

जानकारी

फिल्म के लिए टाइगर से पहले ऋतिक को किया गया था अप्रोच

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हॉलीवुड फिल्म की हिन्दी रीमेक के लिए टाइगर से पहले दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में टाइगर को कास्ट किया गया। अब उनका नाम भी हटता दिख रहा है।

ऑरिजनल फिल्म

वियतनाम युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है ऑरिजनल फिल्म 'रैम्बो'

'रैम्बो' एक हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसकी पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इसकी पहली फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी, जिसमें हॉलीवुड स्टार सिलवेस्‍टर स्टेलोन अहम भूमिका में दिखे थे। इस फिल्म की कहानी वियतनाम युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में युद्ध में मुसीबत में फंसे एक दिग्गज योद्धा जॉन रैम्बो की कहानी को फिल्माया गया है। यह फिल्म डेविड मॉरेल के एक उपन्यास पर आधारित है। इसमें हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड क्रेना को भी देखा गया था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं प्रभास

प्रभास को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। इस समय वह 'आदिपुरुष' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह 'राधे श्याम' में भी दिखने वाले हैं। उन्हें उनकी आगामी फिल्म 'सालार' में भी देखा जा सकता है। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं।