
प्रभास फिल्म 'स्पिरिट' में बनेंगे निर्दयी पुलिस अफसर! जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
'बाहुबली' से दुनियाभर में लोकप्रिय हुए सुपरस्टार प्रभास आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'स्पिरिट' भी उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है।
यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह प्रभास के करियर की 25वीं फिल्म है। इससे जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब फिल्म से प्रभास के किरदार का खुलासा भी हो गया है, वहीं शूटिंग से जुड़ा अपडेट भी सामने आया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
किरदार
पहली बार पुलिस की भूमिका में दिखेंगे प्रभास
'स्पिरिट' के ऐलान के बाद से ही प्रशंसक यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर इसमें प्रभास की भूमिका क्या होगी? अब आखिरकार उनके किरदार से पर्दा हट गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रभास फिल्म में एक क्रूर पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले हैं। यह एक पुलिस ड्रामा फिल्म होगी।
प्रभास पहली बार खाकी वर्दी में दिखेंगे, जो उनके साथ-साथ उनके प्रशंसकों के लिए भी एक नया अनुभव होगा। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली है।
ऐलान
2021 में हुई थी फिल्म की घोषणा
यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है, वहीं, 'कबीर सिंह' का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा इसके निर्देशक हैं।
7 अक्टूबर, 2021 यानी नवरात्रि के पहले दिन प्रभास ने इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह उनकी 25वीं फिल्म है और इसकी घोषणा करने का इससे बेहतर मौका कोई नहीं हो सकता। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है।
'स्पिरिट' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'स्पिरिट' के अलावा प्रभास की कई फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही हैं। 'सालार' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। 'आदिपुरुष', सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी अगली फिल्म व 'प्रोजेक्ट K' भी भाषाओं की सीमा तोड़ने वाली हैं।
जोड़ी
'स्पिरिट' में करीना बन सकती हैं प्रभास की जोड़ीदार
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ करीना कपूर खान को साइन कर लिया गया है। फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद करीना ही हैं।
हालांकि, करीना की कास्टिंग को लेकर फिलहाल निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है।
करीना के शौहर सैफ अली खान, प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। अब अगर बात बन जाती है तो पर्दे पर प्रभास और करीना की केमिस्ट्री देखना बेहद दिलचस्प होगा।
आगामी फिल्में
प्रभास की आने वाली दूसरी फिल्में
'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में भी प्रभास मुख्य भूमिका निभाएंगे।
'आदिपुरुष' प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इसके जरिए वह पहली बार पर्दे पर कृति सैनन के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे, जिनके साथ असल जिंदगी में उनके अफेयर की खबरें आ रही हैं।
वह फिल्म 'सालार' लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी श्रुति हासन के साथ बनी है। नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' में वह दीपिका पादुकोण के साथ दिखने वाले हैं