
प्रभास ने मिलाया निर्देशक हनु राघवपुडी संग हाथ, रोमांटिक ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जाने-माने अभिनेता प्रभास 'बाहुबली 2' के बाद से ही प्रभास हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। उनकी 'साहो' और 'राधे श्याम' जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं।
मौजूदा वक्त में अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' और 'प्रजोक्ट K' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अब प्रभास की एक अन्य फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल, प्रभास ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए निर्देशक हनु राघवपुडी संग हाथ मिलाया है।
प्रभास
प्रभास को पसंद आ गई फिल्म की स्क्रिप्ट
प्रभास को राघवपुडी की रोमांटिक ड्रामा की शुरुआती स्क्रिप्ट काफी पसंद आ गई है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है।
इस खबर की जानकारी लेट्स सिनेमा नामक एक ट्विटर अकाउंट ने दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य भी हैं।
इस फिल्म को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Actor Prabhas has reportedly green-lit Sita Ramam fame Director Hanu’s script, to be produced by Mythri Movies. pic.twitter.com/s6S2j1UOcA
— LetsCinema (@letscinema) May 19, 2023