अगली खबर
प्रभास और कृति सैनन की सगाई वाली खबरों को अभिनेता की टीम ने बताया अफवाह
लेखन
दीक्षा शर्मा
Feb 08, 2023
05:26 pm
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रभास और कृति सैनन सगाई करने जा रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों एक फिल्म समीक्षक ने बताया था कि प्रभास और कृति की सगाई अगले हफ्ते मालदीव में होगी।
अब इन खबरों पर अभिनेता की टीम ने चुप्पी तोड़ी है।
ईटाइम्स के अनुसार, टीम की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि प्रभास और कृति सिर्फ दोस्त हैं। उनके सगाई करने की खबर सच नहीं है।
रिपोर्ट्स
यहां से शुरू हुई थी बातें
फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति की जोड़ी प्रभास के साथ देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग के बाद से प्रभास और कृति के रिश्ते की खबरें आने लगी थीं।
पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे खिसकाकर 16 जून कर दिया गया।
दरअसल, ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म के VFX की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद निर्देशक ओम राउत ने इसपर दोबारा काम करने का फैसला लिया था।