प्रभास की तबीयत बिगड़ी, रुकी सभी फिल्मों की शूटिंग
सुपरस्टार प्रभास की लोकप्रियता सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं है। वह बॉलीवुड में भी बेहद लोकप्रिय हैं। प्रभास आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार भी है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक उनके प्रशंसक दुखी हो जाएंगे। दरअसल, प्रभास की तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से उनकी सभी फिल्मों के शूट रद्द कर दिए गए हैं।
तेज बुखार के बाद ली काम से छुट्टी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रभास की तबीयत खराब है। इसके चलते उनकी आने वाली फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। खबर है कि तेज बुखार होने की वजह से वह कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हाल ही में प्रभास अस्पताल गए थे। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने और दवाइयां लेने की सलाह दी थी। इसके बाद प्रभास ने छुट्टी ले ली है। अब वह पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शूट में वापसी करेंगे।
इन फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे प्रभास
प्रभास 'प्रोजेक्ट K', 'सालार' और 'आदिपुरुष' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इन तीनों फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। कुछ दिन पहले भी खबर आई थी कि प्रभास ठीक नहीं हैं। हालांकि, तब उन्होंने शूट करना नहीं छोड़ा था, लेकिन अब शूटिंग बंद हो गई है, जिसके चलते उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता सता रही है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'आपको आखिर हुआ क्या है?'
पिछले दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे प्रभास
बीते दिनों प्रभास अभिनेत्री कृति सैनन के साथ सगाई को लेकर सुर्खियों में थे। कृति 'आदिपुरुष' की हीरोइन हैं। खबरें थीं कि इसी फिल्म के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा। हालांकि, हाल ही में प्रभास से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। सूत्र ने कहा, "इन खबरों में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है। यह बस किसी के खुराफाती दिमाग की उपज है। प्रभास और कृति सह-कलाकार हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।"
प्रभास की आने वाली दूसरी फिल्में
प्रभास फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वह एक निर्दयी पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले हैं। इससे पहले प्रभास को पर्दे पर कभी खाकी वर्दी में नहीं देखा गया। ऐसे में उनकी इस फिल्म को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। 'कबीर सिंह' का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा इसके निर्देशक हैं। 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में भी प्रभास मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आ सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रभास की कई फिल्में OTT पर मौजूद हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वहीं 'साहो' नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है। प्रभास की पिछली पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' ZEE5 पर देखी जा सकती है।