Page Loader
'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे दिन भी की छप्परफाड़ कमाई, 3 दिन में 200 करोड़ पार
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'कल्कि 2898 AD' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchanef)

'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे दिन भी की छप्परफाड़ कमाई, 3 दिन में 200 करोड़ पार

Jun 30, 2024
10:16 am

क्या है खबर?

प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में तूफान बनकर आई है। पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। हालांकि, दूसरे दिन यह पटरी से उतर गई और इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। अब तीसरे दिन फिल्म ने एक बार फिर सिनेमाघरों में भूचाल ला दिया और महज 3 दिन में यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। आइए जानते हैं फिल्म का कारोबार।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 67.1 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। इसने 95 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था और दूसरे दिन फिल्म ने 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 220 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें कि दूसरे दिन इस फिल्म ने भले ही कमाई कम की, फिर भी यह 'जवान', 'गदर 2' और 'बाहुबली 2' से आगे थी।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

दुनियाभर में फिल्म मचा रही धमाल

यह फिल्म देशभर में तो धमाका कर ही रही है, बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी तांडव कर रही है। पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 191 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई। अमेरिका, कनाड़ा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म हर गुजरते घंटे के साथ बढ़िया कमाई कर रही है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर यह 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।

फिल्म

फिल्म के बारे में

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है, जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण से कहीं ज्यादा अमिताभ की तारीफ हो रही है। कमल हासन, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 8,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

अन्य फिल्में

100 करोड़ की ओर 'मुंज्या', 'चंदू चैंपियन' चल रही कछुए की चाल

शरवरी वाघ और मोना सिंह अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर धमाके की तरह आई। जहां अपनी रिलीज के चौथे शुक्रवार को इसने 75 लाख रुपये कमाए थे, वहीं चौथे शनिवार को फिल्म ने 1.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म भारत में 92 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उधर कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' ने तीसरे शनिवार को 88 लाख रुपये कमाए। यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 57 करोड़ रुपये बटोर पाई है।