'आदिपुरुष' का एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन, 50,000 से ज्यादा टिकट बिके
क्या है खबर?
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और इसको लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
फिल्म का प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है और निर्माता इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
एक दिन में फिल्म के देश भर में 50,000 से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं।
विस्तार
एडवांस बुकिंग से हुई इतनी कमाई
प्रभास और कृति सैनन अभिनीत 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग 11 जून से शुरू हुई थी और पहले दिन से यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
सैकनिल्क के अनुसार, आदिपुरुष ने पहले दिन ही 50,000 से ज्यादा टिकट की बिक्री कर 1-2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री नेशनल चेन PVR, सिनेपोलिस और आईनॉक्स में हो रही है, जहां लगभग 35,000 टिकट बेचे जा चुके हैं और सिलसिला अभी भी जारी है।
विस्तार
क्या शाहरुख की 'पठान' से आगे निकलेगी 'आदिपुरुष'?
शाहरुख खान की 'पठान' हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यह 3 बड़ी नेशनल चेन की एडवांस बुकिंग में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा 5.56 लाख टिकट बेचने में सफल रही थी।
हालांकि, हिंदी में सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम है, जिसने 6.50 लाख टिकट बेचे थे।
इसके अलावा एडवांस बुकिंग में 'KGF 2' ने 5.05 लाख और 'वॉर' ने 4.04 लाख टिकट बेचे थे। अब सबकी निगाहें 'आदिपुरुष' पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Feel the anticipation rise! The epic saga unfolds in just 4 days ❤️ #AdipurushIn4Days 🏹
— UV Creations (@UV_Creations) June 12, 2023
Jai Shri Ram 🙏 https://t.co/WzXM0l0uFo
Book your tickets on: https://t.co/n21552WT86#Adipurush in cinemas worldwide on 16th June ✨#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon… pic.twitter.com/doB3CXOqhP
विस्तार
इन सितारों ने बुक किए 10,000 टिकट
एक ओर 'आदिपुरुष' को लेकर दर्शक उत्सुक हैं तो दूसरी ओर इसे फिल्मी सितारों का भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर, अनन्या बिड़ला, राम चरण और निर्माता अभिषेक अग्रवाल फिल्म के 10,000 टिकट बुक करने का ऐलान कर चुके हैं।
उन्होंने इन सभी टिकट को समाज के वंचित वर्ग के बीच मुफ्त में वितरित करने का फैसला किया है। इसमें कुछ विशेष प्रशंसक भी शामिल हो सकते हैं।
बयान
भगवान हनुमान की सीट को लेकर कही थी यह बात
'आदिपुरुष' के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के दौरान मेकर्स ने ऐलान किया था कि हर सिनेमाघर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक रहेगी।
ऐसे में खबरें आने लगी थीं कि उनके पास वाली सीट की कीमत बाकी सीटों के ज्यादा होगी।
हालांकि, मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हनुमान जी के पास वाली सीट की कीमत बढ़ने की खबरें अफवाह हैं। किसी से भी टिकट के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।
विस्तार
6,200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष 6,200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जिसमें लगभग 4,000 स्क्रीन हिंदी की होंगी। इस संख्या में 6,500 तक इजाफा होने की संभावना है।
फिल्म में प्रभास राम, कृति सीता, सैफ अली खान रावण और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
यह फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन VFX पर हुए बवाल के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।