
तेलुगू फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
प्रभास अभिनीत एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'छत्रपति' साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
पिछले कुछ वक्त से 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक लगातार सुर्खियों में है।
अब निर्माताओं ने 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।
इस फिल्म में श्रीनवास के साथ नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
छत्रपति
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
पेन स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'वह मजबूत है, वह भयंकर है और वह यहां सही के लिए खड़ा है। वह हैं छत्रपति। छत्रपति का ट्रेलर रिलीज। 12 मई को सिनेमाघरों में।'
फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में श्रीनवास और नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है, जबकि इसका निर्माण डॉ जयंतीलाल गडा ने किया है।