'आदिपुरुष': प्रभास ने किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अभिनेत्री कृति सैनन भी अहम भूमिका में हैं।
'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब इस बीच प्रभास ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
मंदिर में दर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।
फिल्म
600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'आदिपुरुष'
फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रिलीज से पहले 13 जून को इसका न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।
इसको हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'आदिपुरुष' को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म को 3D और आईमैक्स में भी पेश किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Ahead of #AdipurushPreReleaseEvent in Tirupati today, Pan India Superstar #Prabhas had a break Darshanam at Tirumala early this morning. #Adipurush pic.twitter.com/yTCEEBKU9W
— Suresh PRO (@SureshPRO_) June 6, 2023
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Rebelstar at Tirumala temple and took the blessings of shree Venkateshwara swami 🙏
— PRABHAS Fans Celebrations (@PrabhasEuphoria) June 6, 2023
Diehard fans at 2:30am took the blessings of their demigod 🙏🔥#Prabhas #Adipurush #Tirupati#AdipurushPreReleaseEvent pic.twitter.com/AiALYSqkuQ