प्रभास की 'सालार' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म में दोनों ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब इस बीच निर्माताओं ने 'सालार' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
जल्द सामने आएगी तारीख
नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सालार' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'खानसार के लोग अपना जश्न शुरू कर सकते हैं। उनका सालार अपने राज्य में लौट आया है। 'सालार' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है।' फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है 'सालार' का प्रीमियर अगले साल फरवरी की शुरुआत तक किया जा सकता है। 'सालार' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 403.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।