
प्रभास की 'सलार' का ट्रेलर अगस्त में होगा रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
'सालार' न सिर्फ प्रभास, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है।
गुरुवार (6 जुलाई) को निर्माताओं ने 'सालार' का टीजर जारी किया है, जिसमें प्रभास धाकड़ अवतार में नजर आ रहे हैं।
अब खबर है कि 'सालार' का ट्रेलर अगस्त के मध्य में जारी किया जाएगा, लेकिन अभी ट्रेलर की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
सालार
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है।
यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'सालार' को हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सालार' में 'KGF' अभिनेता यश कैमियो में नजर आएंगे।