प्रभास की 'सालार' का टीजर इन दिन होगा रिलीज, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की 'सालार' साल 2023 बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है।
अब खबर है कि 'सालार' का टीजर 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे जारी किया जाएगा, वहीं सोमवार को निर्माताओं ने 'सालार' का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है।
'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है।
सालार
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'सालार' 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी समेत तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं। चर्चा है कि 'सालार' में 'KGF' अभिनेता यश कैमियो में नजर आएंगे।
इन दिनों प्रभास अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
PRABHAS: 'SALAAR' TEASER ON 6 JULY... Team #Salaar - starring #Prabhas - will unveil #SalaarTeaser on 6 July 2023 at 5.12 am… #KGF and #KGF2 director #PrashanthNeel directs... Produced by #VijayKiragandur. pic.twitter.com/PN2MraOmhT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023