अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'सालार'
क्या है खबर?
'बाहुबली' के बाद साउथ अभिनेता प्रभास किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे। साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिन्दी बेल्ट में भी उनकी फैन फॉलोइंग बनी हुई है।
वह अपनी पैन इंडिया फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
कहा जा रहा है कि प्रभास की 'सालार' अगले साल गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट
फिर मई से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'सालार' अगले साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है। फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने इस संबंध में खुलासा किया है।
उन्होंने कहा, "हम लगभग 30 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग खत्म करने की कगार पर हैं। इसी बीच प्रभास 'राधे श्याम' के प्रचार में व्यस्त हो गए और निर्देशक प्रशांत नील 'KGF चैप्टर 2' के पोस्ट-प्रोडक्शन को पूरा करने में लगे हैं। हम मई से शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं।"
रिलीज
अगले साल अप्रैल-जून में रिलीज हो सकती है फिल्म
निर्माता विजय ने बताया कि फिल्म इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी।
उन्होंने आगे बताया, "यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। हम इसे अप्रैल से जून के बीच रिलीज करने का इरादा रखते हैं।"
विजय बताते हैं कि प्रभास के साथ एक फिल्म का निर्माण करना उनके बैनर होम्बले फिल्म्स के लिए एक खुशी की बात है। उन्होंने प्रभास को एक प्यारा इंसान बताया है। विजय प्रभास के साथ काम करके फूले नहीं समा रहे हैं।
जोड़ी
'सालार' में श्रुति हासन के साथ बनी है प्रभास की जोड़ी
'सालार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन नजर आएंगी। फिल्म में प्रभास, श्रुति संग रोमांस करते दिखेंगे। पहली बार किसी फिल्म में दोनों की जोड़ी बनी है।
फिल्म में प्रभास का किरदार हिंसक होगा। वह इसमें एक खूंखार शख्स की भूमिका में हैं। फिल्म हिन्दी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज होगी।
कुछ समय पहले प्रभास 'सालार' के सेट पर चोटिल हो गए थे। इसके कारण उन्हें हाल में अपनी सर्जरी करवानी पड़ी।
जानकारी
क्या 'सालार' दो पार्ट में दर्शकों के बीच आएगी?
चर्चाओं का बाजार गर्म है कि 'सालार' दो पार्ट में दर्शकों के बीच आएगी। इसको लेकर जब विजय से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जो कुछ भी है, हम अभी कुछ नहीं बता सकते। हमें सही समय का इंतजार करना होगा।"
वर्कफ्रंट
ये हैं प्रभास की आने वाली फिल्में
प्रभास की 'राधे श्याम' हाल में दर्शकों के बीच आई है। फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिर फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई। बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू नहीं चल पाया।
वह 'आदिपुरुष' में भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। वह 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक से जुड़े हैं।
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में प्रभास एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे।