
'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले जानिए प्रभास की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही हैं। इसकी कहानी से लेकर VFX और एडवासं बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रभास को लेकर प्रशंसकों के बीच कुछ ऐसी ही दीवानगी देखने को मिल रही है, जैसी 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान को लेकर थी।
आइए जानें प्रभास की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
#1
'बाहुबली: द बिगनिंग'
निर्देशक एसएस राजामौली ने करीब 3 साल इस फिल्म की शूटिंग की थी और इसकी कहानी पर उन्होंने पूरे 8 साल काम किया था।
फिल्म का एक-एक सीन अनोखा था और हर एक कलाकार ने अपने-अपने किरदार को शत-प्रतिशत निभाया।
प्रभास ने तो ऐसा काम किया कि उनका नाम ही बाहुबली पड़ गया। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये की कमाई की।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मोजूद है।
#2
'बाहुबली: द कन्क्लूजन'
बाहुबली' से ज्यादा उत्साह 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' को लेकर रहा। बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? यह जानने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ी।
प्राचीन साम्राज्य महिष्मति को लेकर दो भाइयों अमरेन्द्र बाहुबली और विलेन भल्लालदेव के बीच सत्ता के संघर्ष की इस कहानी में महाभारत और पुरानी लोक-कथाओं की झलक साफ दिखाई देती है।
250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 1,810 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर है।
#3
'साहो'
दर्शकों को 'साहो' से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन 'बाहुबली' का करिश्मा इसमें काम नहीं आया।
एक अंडरकवर पुलिस वाले और एक अंडरकवर अपराधी की कहानी कहती ये फिल्म इतनी अंडरकवर चलती है कि आखिर तक दर्शक को समझ ही नहीं आता कि इसके निर्माता निर्देशक समझाना क्या चाह रहे हैं।
प्रभास के साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर थीं।
350 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने 407 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#4
'राधे श्याम'
प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' की कहानी में भी दम नहीं था। इस फिल्म की कहानी यह बताती है कि कोई भी विज्ञान 100 फीसदी सटीक नहीं है। यह समझाने की कोशिश करती है कि इंसान अपने कर्म से अपने भाग्य को बदल सकता है।
फिल्म में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी थी। 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 214 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म ZEE5 और नेटफ्लिक्स पर है।
जानकारी
'आदिपुरुष' का इंतजार
प्रभास की 'आदिपुरुष' से रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है। दरअसल, फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। अब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।