
फिल्म 'सालार 2' की तैयारी में जुटे प्रभास, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म बीते साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
270 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 715 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब प्रभास ने फिल्म 'सालार 2' की तैयारी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट
अगस्त में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
प्रभास इन दिनों 'कल्कि 2898 AD' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म 2024 की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
अब प्रभास 'सालार 2' की तैयारी में जुट गए हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सालार 2' की शूटिंग 10 अगस्त, 2024 से शुरू होने वाली है।
खबर है कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सीक्वल के 20% हिस्से की शूटिंग पहले ही कर ली है।
सालार
डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखिए 'सालार'
'सालार 2' की शूटिंग अगस्त से 8 महीने की अवधि में की जाएगी और यह फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि 'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉबी सिम्हा, श्रुति हसन, जगपति बाबू, श्रीया रेड्डी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में आप 'सालार' को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'सालार' हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर नहीं, बल्कि डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।