Page Loader
'द राजा साहब' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
'द राजा साहब' से प्रभास की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

'द राजा साहब' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jul 29, 2024
08:31 pm

क्या है खबर?

प्रभास इन दिनों फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 632 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब प्रभास फिल्म 'द राजा साहब' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। लोकप्रिय निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। अब 'राजा साहब' से प्रभास की पहली झलक सामने आ गई है।

द राजा साहब

10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

'द राजा साहब' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कमाल के विजुअल देखने को मिलेंगे। सामने आए वीडियो में प्रभास का धांसू अवतार दिख रहा है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की 40-45 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है। बता दें फिल्म 'द राजा साहब' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट