Page Loader
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर जारी, प्रभास का दिखा धांसू अवतार
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर जारी, प्रभास का दिखा धांसू अवतार

Jun 21, 2024
09:18 pm

क्या है खबर?

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज का इंतजार पिछले काफी वक्त से दर्शक कर रहे हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 'कल्कि 2898 AD' 40 से ज्यादा देशों में 27 जून को रिलीज होने वाली है। इससे पहले अब निर्माताओं ने फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें प्रभास जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

कल्कि

600 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म  

दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में साफ दिख रही है। फिल्म में बिग बी और दीपिका का अलग अवतार देखने को मिलेगा। 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरव एंथम' रिलीज हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट