
प्रभास के प्रशंसकों को बड़ी सौगात, 'कल्कि 2898 AD' का पोस्टर और रिलीज तारीख का ऐलान
क्या है खबर?
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बात अगर पैन इंडिया फिल्मों की बात करें तो प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर खूब शोर मचा हुआ है।
इसके जरिए पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सामने आएगी, वहीं अमिताभ बच्चन भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।
दर्शक इंतजार में हैं कि फिल्म कब पर्दे पर आएगी। उनकी इसी उत्साह को देखते हुए अब इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
ऐलान
इस साल 27 जून को रिलीज होगी फिल्म
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' प्रभास के करियर के लिए बहुत अहम मानी जा रही है। पिछले दिनों फिल्म से अमिताभ के किरदार का खुलासा हुआ था।
अब फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान आखिरकार हो गया है, जिसे लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। इसकी पिछली रिलीज तारीख 9 मई तय की गई थी।
नई घोषणा के मुताबिक, फिल्म इस साल 27 जून को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
All the forces come together for a better tomorrow on 𝟐𝟕-𝟎𝟔-𝟐𝟎𝟐𝟒.#Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/xws41MNLQP
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) April 27, 2024
बजट
600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है फिल्म
यह साइंस फिक्शन फिल्म VFX से भरपूर होगी, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट से बनी है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
बीते महीने मार्च में फिल्म से प्रभास का नया पोस्टर और उनके किरदार का खुलासा हुआ था। वह फिल्म में 'भैरवा' की भूमिका निभाएंगे।
तकनीक
फिल्म बनाने के लिए नहीं लिया गया AI का सहारा
निर्देशक नाग अश्विन के मुताबिक, फिल्म में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल नहीं किया। अगर ऐसा होता तो चीजें काफी आसान होतीं और वह AI के आधार पर VFX बनवा लेते। उन्हें इतना ताम-झाम नहीं करना पड़ता।
वह कहते हैं, "हमने VFX में महीनो लिए। अब आप समझ लीजिए कि फिल्म में कुछ तो नया जरूर होगा, क्योंकि अगर चीजें आसानी से हो रही हैं तो इसका मतलब ये कि हमसे कुछ न कुछ तो छूट गया है।"
कहानी
'महाभारत' से शुरू होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 'महाभारत' से शुरू होगी। इसमें 6,000 सालों का वक्त दिखाया जाएगा।
'कल्कि 2898 AD' का पहला टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया था कि कैसे दुनियाभर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को कैद कर लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी तक नहीं है।
ऐसे हालातों के बीच प्रभास जल्द ही मसीहा बन सबकी मदद करते दिखेंगे।