Page Loader
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरव एंथम' हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने लगाए सुर
'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरव एंथम' हुआ रिलीज (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरव एंथम' हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ ने लगाए सुर

Jun 17, 2024
02:48 pm

क्या है खबर?

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज का इंतजार पिछले काफी वक्त से दर्शक कर रहे हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देख दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। अब निर्माताओं ने 'कल्कि 2898 AD' का पहला गाना 'भैरव एंथम' जारी कर दिया है।

कल्कि 2898 AD

कुमार ने लिखे हैं गाने के बोल

'भैरव एंथम' गाने को दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। इस दौरान विजयनारायण ने उनका खूब साथ दिया। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। नाग अश्विन की इस फिल्म में कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'कल्कि 2898 AD' 40 से ज्यादा देशों में 27 जून को रिलीज होने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट