LOADING...
'बाहुबली: द एपिक' का धांसू टीजर आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

'बाहुबली: द एपिक' का धांसू टीजर आया सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

Aug 26, 2025
06:31 pm

क्या है खबर?

प्रभास की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्मों में से एक है। साल 2015 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे, जिसके बाद 2017 में इसका सीक्वल 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' आया और वो भी सुपरहिट साबित हुआ। बता दें कि 'बाहुबली' के पहले और दूसरे भाग को एक साथ 'बाहुबली: द एपिक' के नाम से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। अब 'बाहुबली: द एपिक' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।

टीजर

31 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

'बाहुबली: द एपिक' के टीजर में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। टीजर में पिछली दोनों फिल्मों के दृश्य देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, 'बाहुबली: द एपिक' पहली और दूसरी फिल्म का संयुक्त संस्करण है, जिसे एक भव्य सिनेमाई अनुभव के रूप में दोबारा पर्दे पर लाया जाएगा। बता दें कि 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' यानी 'बाहुबली: द एपिक' को 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट