फिल्म 'आदिपुरुष' को मिला 'U' सर्टिफिकेट, लगभग 3 घंटे की होगी फिल्म
क्या है खबर?
प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इन दिनों निर्माता फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
अब गुरुवार को 'आदिपुरुष' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'U' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब है कि सभी उम्र में लोगों को फिल्म देखने की अनुमति है।
यह फिल्म 2 घंटे 59 मिनट की होगी।
'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
आदिपुरुष
रामायण पर आधारित है 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसमें प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
रिलीज से पहले 13 जून को इसका न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।
600 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'आदिपुरुष' के 2 गाने- 'राम सिया राम' और 'जय श्रीराम' रिलीज हो चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Xclusiv... ‘ADIPURUSH’ *HINDI* RUN TIME... #Adipurush HINDI certified ‘U’ by #CBFC on 8 June 2023. Duration: 179.00 min:sec [2 hours, 59 min, 00 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2023
⭐ Theatrical release date: 16 June 2023.#Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #SunnySingh #DevdattaNage pic.twitter.com/40SavtWUyX