प्रभास ने वायनाड पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 2 करोड़ रुपये
केरल के वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन त्रासदी के बाद दुनियाभर से लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई हस्तियों ने इस त्रासदी पर अपना दुख व्यक्त किया और योगदान भी दिया है। रश्मिका मंदाना, चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन के सहयोग के बाद अब इस सूची में दिग्गज अभिनेता प्रभास का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने वायनाड त्रासदी में पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
रश्मिका ने भी दिए 10 लाख रुपये
प्रभास ने केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की राशि दान की है। उनके इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। इससे पहले अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये दान किए थे, जबकि चिरंजीवी और राम चरण ने संयुक्त रूप से केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया था। खबर है कि रश्मिका ने भी केरल राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान दिया है।