Page Loader
निर्देशक मारुति की फिल्म 'राजा डीलक्स' के लिए प्रभास ने नहीं ली कोई फीस
'राजा डीलक्स' के लिए प्रभास ने नहीं लिए पैसे

निर्देशक मारुति की फिल्म 'राजा डीलक्स' के लिए प्रभास ने नहीं ली कोई फीस

Feb 13, 2023
05:20 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रभास आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमे 'प्रोजेक्ट K', 'आदिपुरुष', 'सालार' और 'स्पिरिट' शामिल हैं। इसके अलावा प्रभास निर्देशक मारुति के साथ तेलुगू फिल्म 'राजा डीलक्स' को लेकर भी चर्चा में हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए एक पैसा भी चार्ज नहीं किया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है।

प्रभास

पहली बार कॉमेडी करेंगे प्रभास

पिंकविला की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ने मारुति के साथ फिल्म 'राजा डीलक्स' के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। यह फिल्म कॉमेडी, रोमांस और हॉरर से भरपूर होगी। कथित तौर पर उन्होंने फिल्म के बजट को ज्यादा नहीं बढ़ने देने से बचाने के लिए कुछ भी चार्ज नहीं करने का यह फैसला लिया। कहा जा रहा है कि प्रभास सीमित बजट के साथ लाभ कमाना चाहते हैं और दर्शकों के लिए अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं।