'कल्कि 2898 AD' का रिलीज से पहले अमेरिका में जलवा, एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई
क्या है खबर?
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज का इंतजार पिछले काफी वक्त से लोग कर रहे हैं।
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, इसको लेकर बेसब्री ना केवल भारतीयों में, बल्कि विदेशियों में भी बढ़ती जा रही है।
फिल्म ने अमेरिका के सिनेमाघरों दस्तक देने से पहले ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है।
तूफान
एडवांस बुकिंग में किया धमाका
यूं तो नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर भी अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन निर्माताओं ने इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी है।
अमेरिका में 'कल्कि 2898 AD' भारत से एक दिन पहले 26 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।
दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग खुलने के 3 दिन के भीतर फिल्म ने तकरीबन 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
एडवांस बुकिंग
अमेरिका में 'कल्कि 2898' ने कमाए लगभग 4 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' अमेरिका में अभी तक 319 थिएटर में लगी है, जिनमें इसके 1,300 शो लगे हैं। इन शो के अभी तक 14,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
एडवांस टिकट में हुई इस बिक्री से फिल्म ने लगभग 3.63 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इतना ही नहीं, फिल्म के कनाडा में भी अच्छे-खासे टिकट बिके हैं, जिसे जोड़ते हुए इसका कलेक्शन 3.92 करोड़ रुपये हो गया है।
जानकारी
'कल्कि 2898 AD' से पहले इन फिल्मों का दिखा जलवा
'कल्कि 2898 AD' उन दक्षिण भारतीय फिल्मों की सूची में जुड़ गई है, जिन्होंने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग में कमाई के मामले में तूफान ला दिया था। इसमें 'RRR', 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी, 'KGF' फ्रेंचाइजी, 'पुष्पा: द फायर', 'सालार: भाग 1- सीजफायर' का नाम शामिल है।
ट्रेलर
10 जून को आएगा फिल्म का ट्रेलर
'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर कल यानी 10 जून को रिलीज होगा। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी 'महाभारत' से शुरू होगी। इसमें 6,000 सालों का वक्त दिखाया जाएगा।
स्टार कास्ट
ये कलाकार हैं फिल्म का हिस्सा
अश्विन की 'कल्कि 2988 AD' में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान जैसे कलाकार शामिल हैं।
दावा किया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास का किरदार कलयुग में अवतरित होने वाले भगवान कल्कि पर आधारित होगा।
इसके साथ ही अमिताभ फिल्म में अश्वत्थामा बने दिखाई देंगे। निर्माता उनके कई पोस्टर रिलीज कर चुके हैं।
बता दें, 'कल्कि 2898 AD' 40 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली है।