Page Loader
प्रभास ने शादी की अफवाहों का किया खंडन, बोले- महिला प्रशंसको को निराश नहीं कर सकता 
प्रभास ने अपनी शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

प्रभास ने शादी की अफवाहों का किया खंडन, बोले- महिला प्रशंसको को निराश नहीं कर सकता 

May 23, 2024
01:41 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में हैं। प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पेशेवर जिंदगी के अलावा प्रभास मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रभास जल्द शादी क बंधन में बंध सकते हैं। अब इन खबरों पर अभिनेता ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

प्रभास ने अफवाहों का किया खंडन

प्रभास ने शादी की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' के कार्यक्रम के दौरान कहा, "'मैं इतनी जल्दी शादी कर के अपनी महिला प्रशंसकों की भावना आहत नहीं करना चाहता हूं।" इससे पहले प्रभास का नाम 'आदिपुरुष' की अभिनेत्री कृति सैनन के साथ जोड़ा जा रहा था। प्रभास ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'आखिरकार कोई बहुत खास मेरी जिंदगी में आने वाला है। कृप्या प्रतीक्षा करें।'

कल्कि 

'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में हैं प्रभास 

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।