हॉलीवुड में हड़ताल: इन लोकप्रिय फिल्म फ्रैंचाइज पर पड़ा असर, अधर में लटकीं फिल्में
क्या है खबर?
हॉलीवुड लेखकों की हड़ताल इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियों में है। हॉलीवुड के सितारे भी लेखक और कलाकारों के संघ SAG.AFTRA की इस हड़ताल के समर्थन में आ गए हैं।
इस हड़ताल से हॉलीवुड इंडस्ट्री का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। कई बड़ी फिल्में जिनके निर्माण का काम चालू था, वे रुक गई हैं।
इनमें कई बड़ी फ्रैंचाइजी की फिल्में भी शामिल हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#1
अवतार 3, 4
पिछले साल दिसंबर में जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का सीक्वल रिलीज हुआ था। इसके बाद से फिल्म के अन्य भागों के लिए उत्सुकता और बढ़ गई थी।
'अवतार 3' 2025 में रिलीज करने की योजना है और 'अवतार 4' 2029 में आएगी। इस फ्रैंचाइजी में कुल 5 फिल्में शामिल होंगी।
अब हॉलीवुड में हुई हड़ताल की वजह से दोनों फिल्मों का काम रुक गया है। ऐसे में प्रशंसकों का फिल्म के लिए इंतजार बढ़ सकता है।
#2
मुफासा: द लायन किंग
इस हड़ताल का असर डिज्नी की कई फिल्मों पर पड़ा है। इसमें लोकप्रिय फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' भी शामिल है।
यह फिल्म 2024 में रिलीज होनी है और फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही थी। हड़ताल की वजह से इस फिल्म की भी शूटिंग थम गई है।
डिज्नी+ की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'द लायन किंग' 2019 में आई थी। इसके हिंदी संस्करण में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी।
#3
मिशन इंपॉसिबल: डेड रेकॉनिंग 2
टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकॉनिंग' 12 जुलाई को ही सिनेमाघरों में आई है।
एक तरफ जहां बड़े पर्दे पर दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, दूसरी ओर इसके अगले भाग की शूटिंग हड़ताल के कारण ठहर गई है।
यह 'मिशन इंपॉसिबल' फ्रैंचाइज की 8वीं फिल्म है और 2024 में रिलीज होनी है।
अब फ्रैंचाइजी के प्रशंसकों की नजर जारी हड़ताल पर है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म का अगला भाग समय पर आ सके।
#4
डेडपूल 3
रेयान रेनॉल्ड की 'डेडपूल 3' भी हॉलीवुड की हड़ताल से प्रभावित हुई है। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
कुछ समय पहले ही रेयॉन और ह्यूग ने फिल्म से अपने किरदार डेडपूल और वॉल्वरीन का पोस्टर साझा किया था।
नए पोस्टर सामने आने के बाद से प्रशंसकों में 'डेडपूल 3' को लेकर रोमांच भर गया था। फिल्म मई, 2024 में रिलीज होनी है।
अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ती है या नहीं।
#5
ग्लेडिएटर 2
रसेल क्रो और वॉकिन फीनिक्स की 'ग्लेडिएटर' 2000 में आई थी। फिल्म के भारत में अच्छी संख्या में प्रशंसक हैं।
फिल्म का सीक्वल 'ग्लेडिएटर 2' इन दिनों चर्चा में था। यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी थी। यह फिल्म भी लेखकों के हड़ताल के कारण अधर में फंस गई है।
सीक्वल में 'ग्लेडिएटर' की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। यह फिल्म लूसिलिया के बेटे की कहानी पर आधारित होगी। ऐसे में दर्शक फिल्म के लिए काफी रोमांचित हैं।