पूनम पांडे ने क्यों किया मौत का नाटक? बोलीं- मैं जिंदा हूं और एकदम ठीक हूं
मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेत्री की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस खबर की जानकारी दी थी। हालांकि, प्रशंसक और उनके दोस्त इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे और ना ही उनसे सपंर्क हो पा रहा था। अब पूनम ने अपनी मौत की खबरों को झूठा करार देते हुए एक वीडियो साझा कर बताया कि वह जिंदा हैं।
सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए उठाया ये कदम
दरअसल, 2 फरवरी को खबर फैली थी कि पूनम की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई है। अब एक दिन बाद ही यानी 3 फरवरी को खुलासा हुआ है कि पूनम ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य एकदम अच्छा है। पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा कर बताया है कि उन्होंने यह कदम सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उठाया था, जिसकी वजह से बहुत सी महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं।
क्या कहना है पूनम का?
पूनम ने लिखा, 'मैं आपसे कुछ जरूरी बात साझा करने के लिए आई हूं कि मैं जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई, लेकिन दुख की बात यह है कि इसने हजारों महिलाओं की जान ली है, जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं है। बाकी कैंसरों से अलग इसे रोका जा सकता है। इसके लिए HPV वैक्सीन और समय पर जांच जरूरी है।' अभिनेत्री का कहना है कि लोगों को इसकी बात करनी चाहिए।
लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
पूनम ने अपनी मौत की झूठी कहानी रचने के लिए लोगों से माफी मांगी, लेकिन अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, अभिनेत्री की मौत की खबर आने के बाद से ही लोगों को लग रहा था कि यह सब झूठ है। ऐसे में अब पूनम का वीडियो सामने आने के बाद वे भड़क गए। एक ने लिखा, 'जागरूकता फैलाने का ये तरीका बेहद घटिया था।' दूसरे ने लिखा, 'अब सच में मर गई तो विश्वास नहीं होगा।'
2013 में पूनम ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम
पूनम ने 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें लोकप्रियता 2011 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान मिली। अभिनेत्री ने कहा था कि अगर भारत मैच जीतेगा तो वह अपने कपड़े उतार देंगी, जिस वजह से वो रातों-रात चर्चा में आ गई थीं। इसके अलावा पूनम 'अदालत', 'द जर्नी ऑफ कर्मा' और 'आ गया हीरो' जैसे फिल्मों में दिखी हैं। बीते साल वह कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं।