पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर लगाई मुहर, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। चर्चा है कि सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड-अभिनेता जहीर इकबाल के साथ मुंबई में 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
दोनों की शादी का कथित ऑडियो निमंत्रण पत्र भी ऑनलाइन सामने आया है। अब दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरों पर मुहर लगाई है।
पूनम ने बताया कि उन्हें सोनाक्षी-जहीर की शादी का कार्ड मिला है।
बयान
भगवान करे वे बहुत खुश रहे- पूनम ढिल्लों
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में पूनम ने सोनाक्षी और जहीर को अपना आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा, "मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं। बहुत प्यारा निमंत्रण भेजा है उन्होंने। मैं उन्हें तब से जानती हूं, जब वे छोटी बच्ची थीं, उनकी पूरी यात्रा देखी है तो भगवान करे वे बहुत खुश रहे। वे एक प्यारी लड़की है, इसलिए मैं उसे सारी खुशियों और आनंद की कामना करती हूं।"
पूनम ने मजाकिया अंदाज में जहीर को चेतावनी भी दी।
कार्यक्रम
पूनम ने जहीर को दी चेतावनी
पूनम ने आगे कहा, "कृप्या उन्हें खुश रखना जहीर, याद रखना, बहुत प्यारी बच्ची है। सोनात्री हम सभी के लिए बहुत अनमोल है।"
सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्यक्रम 23 जून को शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में होगा। सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे।
2022 नें जहीर ने सोनाक्षी के साथ फिल्म 'डबल XL' में काम किया था। दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो 'ब्लॉकबस्टर' में भी काम किया है।