सलमान खान संग डेटिंग की अफवाहों पर पूजा हेगड़े ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
क्या है खबर?
आजकल सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि पूजा और सलमान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब सलमान ने मैंगलोर में पूजा के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शिरकत की थी।
अब सलमान संग डेटिंग की अफवाहों पर पूजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
मैं सिंगल हूं- पूजा
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूजा ने कहा, "मैं इस बारे में क्या कहूं? मैं अपने बारे में ऐसी खबरें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं। मुझे सिंगल रहना पसंद है। मैं फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।"
बात करें 'किसी का भाई किसी की जान' की तो यह फिल्म आगामी 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।