LOADING...
पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा की अनदेखी तस्वीरें 
पूजा ने दी पिता महेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@poojab1972)

पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा की अनदेखी तस्वीरें 

Sep 20, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के ऐसे फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं। 'अर्थ', 'सारांश', 'जानम', 'नाम', 'सड़क' उनकी हिट फिल्मों में शुमार है। महेश आज (20 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अब पूजा भट्ट ने अपने पिता का जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर महेश संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है। इसके साथ पूजा ने एक भावुक नोट लिखा है।

नोट

मुझे इस दुनिया में लाने के लिए आपका आभार- पूजा

भूजा ने लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसने मुझे जड़ें दीं, पंख दिए, अपने पैरों पर खड़ा होने, अकेले चलने और निडर होकर खुद जैसा बनने का साहस दिया। 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे इस दुनिया में लाने के लिए आपका और मेरी मां का आभार और मुझे केवल यह कहकर संयम के उपहार के माध्यम से पुनः जन्म देने के लिए कि- यदि तुम मुझसे प्यार करते हो, तो अपने आप से प्यार करो।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें