
पूजा भट्ट 'बॉम्बे बेगम्स' में राहुल बोस के साथ रोमांटिक अवतार में आएंगी नजर
क्या है खबर?
पूजा भट्ट 90 के दशक की बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। काफी लंबे समय से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाकर रखी है।
अब वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' से वापसी करने जा रही हैं। 'बॉम्बे बेगम्स' को आगामी 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
ऐसी जानकारी सामने आई है कि इसमें पूजा को राहुल के साथ रोमांटिक अवतार में देखा जाएगा। इसको लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।
भूमिका
राहुल की भूमिका छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण होगी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में पूजा और राहुल को कई रोमांटिक सीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।
सीरीज में राहुल की भूमिका छोटी होगी, लेकिन पूजा और राहुल का रोमांटिक अवतार सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
पूजा ने कहा, "संयोग है कि मेरी वापसी में राहुल मेरे को-स्टार हैं। 2002 में राहुल बोस द्वारा निर्देशित फिल्म 'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन' के लिए मैंने आखिरी बार कैमरा फेस किया था, तो उसमें भी राहुल साथ थे।"
बयान
'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन' में भूमिका को लेकर पूजा ने कही अहम बात
'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन' राहुल के निर्देशन की पहली फिल्म थी और इसमें उन्होंने पूजा को रोल के लिए ऑफर दिया था।
राहुल के साथ अपनी भूमिका को लेकर पूजा कहती हैं कि वे दोनों किसी न किसी तरह साथ आ ही जाते हैं।
पूजा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "राहुल ने मुझे 'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन' में कास्ट करने की हिम्मत दिखाई। उन्होंने मुझे कोई चॉइस नहीं दी। वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।"
जानकारी
18 साल की उम्र में पूजा ने फिल्माया था किसिंग सीन
पूजा ने फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर कहा था, "जब मुझे अपने आइकॉन संजय दत्त के साथ किसिंग सीन फिल्माना था, तब मैं 18 साल की थी। मुझे उस इंसान को किस करना था, जिसके पोस्टर्स मेरे कमरे में लगे थे। पापा ने मुझे कहा था कि अगर तुम इसे वल्गर महसूस करोगी, तो यह वल्गर ही हो जाएगा। तुम्हे किसिंग सीन को इनोसेंस, ग्रेस और डिग्निटी के साथ करने की जरूरत है।"
कहानी
महिला केंद्रित होगी यह सीरीज
'बॉम्बे बेगम्स' को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज महिला केंद्रित होगी, इसलिए महिला कलाकारों की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण होगी।
इस सीरीज की कहानी पांच आधुनिक भारतीय महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है। ये पांचों महिलाएं मुंबई की रहने वाली होती हैं।
सीरीज में महिलाएं अपनी महत्वाकांक्षा, इच्छा, संघर्ष और ताकत को प्रतिबिंबित करती नजर आएंगी। इसमें महत्वाकांक्षी महिलाओं की जिंदगी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।
जानकारी
मुख्य भूमिका में दिखेंगी ये अभिनेत्रियां
इस सीरीज में पूजा के साथ अमृता सुभाष, शाहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इन पांचों महिला कलाकारों को सीरीज के पोस्टर में प्रमुखता से जगह दी गई है।