पूजा भट्ट ने बताया आलिया की सफलता का राज, बोलीं- वह मापतोल कर बात करती है
अभिनेत्री और निर्माता पूजा भट्ट अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी ही आलोचनाओं का सामना क्यों न करना पड़े। उधर पूजा की सौतेली बहन आलिया भट्ट उतनी मुखर नहीं हैं। वह अपनी निजी जिंदगी पर भी कम ही बात करती हैं। बहरहाल, हाल ही में पूजा अपनी किताब लॉन्च कर रही थीं और इसी बीच उन्होंने कई बातें कहीं।
बताया आलिया क्यों हैं सफल?
पूजा ने मीडिया से कहा, "मेरी बहन आलिया इसलिए इतनी सफल है, क्योंकि वह बखूबी जानती है कि उसे क्या किसके साथ साझा करना है और क्या नहीं करना। वह मेरी तरह नहीं है, जो सीधे अपने दिल की बात कहे। मैंने सीखा है कि जब आप अपने दिल की बात बताते हैं, तभी आप अपने और दूसरों के प्रति ईमानदार होते हैं। मुझे ऐसा लगता है।" उन्होंने बताया कि हर कलाकार के जीवन में उतार चढ़ाव होता है।
"शादी करने के बाद खो दिया अपना अस्तित्व"
मनीष मखीजा के साथ अपनी असफल शादी पर पूजा ने कहा, "मैंने खुद को एक ऐसे रिश्ते में पाया, जो टूट रहा था। यह उबाऊ था। एक महिला के रूप में मुझे अहसास हुआ कि समाज ने मेरे लिए जो पैमाने तय किए हैं, मैंने उनके साथ खरे उतरते-उतरते खुद को खो दिया है।" उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी शादी में फंस गई, जो किसी काम की नहीं थी। मैंने अपना स्त्रीत्व खो दिया। भूल गई कि मैं कौन थी।"
शराब से जंग पर कही ये बात
पूजा बोलीं, "मैंने शराब को मरहम की तरह इस्तेमाल किया। मैं फंस गई। पहले एक अच्छी पत्नी बनना और फिर एक बोतल से संतुष्टि प्राप्त करना। मैंने खुद से पूछा कि एक खराब रिश्ते और एक बोतल में क्या अंतर है?" उन्होंने कहा, "दर्द से उबरने के लिए मैं दोनों का उपयोग कर रही थी, इसलिए मैंने खुद से, अपनी पीड़ा से और अपने खालीपन से निपटना सीखा। बोतल को लात मारी और 7 साल से मैं बड़ी शांत हूं।"
21 साल बाद पूजा ने 'बॉम्बे बेगम्स' से की वापसी
पूजा 21 सालों तक कैमरे से दूर रहीं और फिर नेटफ्लिक्स की 2021 में आई वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' से अभिनय की दुनिया में वापसी की। इसमें उनके अभिनय की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की। इसके बाद उन्हें सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT 2' में देखा गया और पूजा शो के शीर्ष 5 प्रतियोगियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। हालांकि, इस शो की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की।