पूजा भट्ट का पिता महेश संग विवादास्पद किस पर बयान, बोलीं- पारिवारिक मूल्यों का बनाया मजाक
अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट 'बिग बॉस OTT 2' का हिस्सा बनने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। पूजा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं और ऐसे में कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने 24 साल की उम्र में ही उन्हें इंडस्ट्री से दरकिनार करने का खुलासा किया था, वहीं अब उन्होंने पिता महेश भट्ट के साथ एक पत्रिका के लिए विवादास्पद किस करने पर चुप्पी तोड़ी है।
क्या कहना है पूजा का?
हाल ही में पूजा ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान पिता महेश के साथ अपनी वायरल किसिंग तस्वीर के बारे में खुलकर बात की। पूजा ने कहा, "मैं इसे बहुत सरल तरीके से देखती हूं और मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से जो होता है, उसे सही या गलत किसी भी तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है।" अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपने पिता के साथ ऐसा फोटोशूट करने का कोई पछतावा नहीं है।
शाहरुख ने पूजा से कही थी ये बात
इस दौरान पूजा ने शाहरुख खान का जिक्र किया और बताया कि कैसे अभिनेता ने उन्हें इस बात को समझाया था। उन्होंने कहा, "मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था जब आपकी बेटियां होती हैं और बच्चे छोटे होते हैं तो अक्सर वह मम्मी-पापा से किस लेते हैं।" पूजा कहती हैं कि वह आज इस उम्र में भी अपने पिता के लिए वो छोटी सी बच्ची हैं और वो जिंदगी भर उनके लिए वही रहेंगी।
बाप-बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देखा
पूजा ने आगे कहा, "यह एक ऐसा क्षण था जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया। उसका अर्थ जो है, जिनको पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिनको देखना है वो देखेंगे। मैं इसका बचाव करने के लिए नहीं बैठी हूं।" वह कहती हैं, "अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं पारिवारिक मूल्यों की। बहुत कमाल का मजाक है।"
यह था पूरा मामला
1990 में महेश और पूजा की किस करते हुए तस्वीर एक पत्रिका के कवर पर नजर आई थी, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। लोगों ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई थी, जिसका महेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद और भी विरोध होने लगा था। दरअसल, निर्देशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती को वह उनसे शादी कर लेते। ऐसे में यह विवाद काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस
महेश की पहली पत्नी किरण भट्ट हैं, जिनसे उनके दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हैं। पहली पत्नी से अलग होने के बाद महेश ने अभिनेत्री सोनी राजदान से शादी की। दोनों की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।
ऐसा रहा पूजा का फिल्मी सफर
पूजा ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'दिल है कि मानता नहीं' और 'सड़क' में नजर आईं। 24 की उम्र में उन्हें लेकर कहा जाने लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है। ऐसे में पूजा ने 25 की होने पर अपना प्रोडक्शन हाउस खोला और 'तम्मन्ना', 'दुश्मन', 'जख्म', 'जिस्म 2' जैसी फिल्में बनाईं। उन्होंने 2021 में वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' से अभिनय की दुनिया में वापसी की है।